ये है वो जानवर जिसका दूध होता है काला, जानें आखिर क्यों है दूसरे दूध से अलग
दुनिया में एक ऐसा जानवर है, जिसका दूध काला होता है. यह जानवर काला गैंडा (ब्लैक राइनोसेरॉस) है. काले गैंडों का दूध सफेद नहीं, बल्कि काले रंग का होता है.
इस दूध का रंग सफेद न होने का कारण इसमें फैट की कमी है. काले गैंडों के दूध में फैट केवल 0.2% होता है, जिससे यह दूध हल्का काला दिखता है.
काले गैंडे अफ्रीका में पाए जाते हैं और इनका आकार सफेद गैंडों से बड़ा होता है. काले गैंडों के होठ कांटेदार होते हैं, जो उन्हें झाड़ियों से पत्तियां तोड़ने में मदद करते हैं.
यह घास के बजाय झाड़ियों की पत्तियां खाते हैं. काले गैंडे अपनी लंबी प्रेग्नेंसी के कारण भी खास होते हैं.
मादा गैंडे करीब एक साल तक अपने शिशु को गर्भ में रखती हैं और फिर दो साल तक उन्हें दूध पिलाती हैं.
इस लंबे समय के दौरान, उनका दूध अधिक पोषक नहीं होता और उसमें फैट कम हो जाता है. काले गैंडे आमतौर पर घास के मैदानों के बजाय जंगलों और वेटलैंड्स में पाए जाते हैं.
गर्मी से बचने के लिए, ये दिन के समय ज्यादा बाहर नहीं निकलते और छायादार इलाकों में रहते हैं. वे सुबह और शाम को घूमते हैं, जब वे भोजन की तलाश करते हैं.
इनकी दृष्टि कमजोर होती है, लेकिन इनकी सुनने और सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है, जो उन्हें अपने वातावरण में मदद करती है.
काले गैंडे जंगलों और रेगिस्तान में भी देखे जा सकते हैं, जहां ये झाड़ियों के बीच भोजन करते हैं.