ये है वो जानवर जिसका लाखों में बिकता है जहर, जानें आखिर कहां होता है इस्तेमाल

सांप के अलावा बिच्छू भी एक जहरीला जानवर है. बिच्छू के काटने से कई बार इंसान की मौत भी हो जाती है.

वहीं इसके जहर को निकालकर बेचा भी जाता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह....

बिच्छू का जहर बाजार में बहुत कीमती होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिच्छू के एक लीटर जहर की कीमत बाजार में 1 करोड़ डॉलर होती है.

एक बिच्छू से तकरीबन 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है.

अब सवाल ये है कि आखिर बिच्छू के जहर का इस्तेमाल कहां किया जाता है. बता दें कि बिच्छू के जहर का प्रयोग मेडिकल के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है.

इसका प्रयोग एंटीबायोटिक, पेनकिलर और कॉस्मेटिक में किया जाता है.

वहीं बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिच्छुओं के जहर का इस्तेमाल रक्त वाहिकाओं में कोशिका के निर्माण के अलावा हार्ट सर्जरी में भी किया जाता है.

इसके अलावा, हड्डियों के इलाज में भी इसका प्रयोग स्प्रे के रूप में किया जाता है.