ये है देश की वो आर्मी जो लड़ती है भूख और गरीबी से जंग, लोग इन्हें कहते हैं 'रॉबिन हुड'

देश में एक ऐसी आर्मी है, जो भूख और गरीबी से जंग लड़ रही है और लोग इन्हें 'रॉबिन हुड आर्मी' (RHA) कहते हैं.

यह एक वॉलंटियर ऑर्गनाइजेशन है, जिसमें हजारों युवा प्रोफेशनल्स और आम लोग शामिल हैं. रॉबिन हुड आर्मी का मुख्य उद्देश्य भूख की समस्या को हल करना है.

यह आर्मी रेस्तरां और डिस्ट्रिब्यूटर से बचे हुए खाने को इकट्ठा करती है और उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाती है.

अब तक रॉबिन हुड आर्मी दुनियाभर के 403 शहरों में 15.2 करोड़ जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा चुकी है.

इसके अलावा, रॉबिन हुड आर्मी की एक एजुकेशन ब्रांच भी है, जिसे 'रॉबिन हुड अकादमी' कहा जाता है.

इसने सड़क पर रहने वाले 10,293 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाया है और इन बच्चों को पढ़ाई के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ा.

रॉबिन हुड आर्मी का आदर्श वाक्य है 'भूखे लोगों की सेवा करो'. यह आर्मी अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए 10 साल पूरे कर चुकी है.

हर रविवार को इस आर्मी द्वारा बच्चों को पढ़ाने और उन्हें जरूरी सामान देने के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम आयोजित किया जाता है. रॉबिन हुड आर्मी ब्लड डोनेशन कैंप भी लगवाती है.

खास बात यह है कि यह संगठन किसी से चंदा नहीं लेता, बल्कि इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर जरूरतमंदों की मदद करना है.