ये है भारत का वो शहर, जहां सबसे ज्यादा महंगी है शराब, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
भारत में शराब की कीमतों में लगातार बदलाव होते रहते हैं, लेकिन हालिया आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक राज्य शराब के मामले में सबसे महंगा राज्य बन गया है.
कर्नाटक सरकार ने शराब पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि की है, जिसके कारण यहां शराब की कीमतें काफी बढ़ गई हैं.
शराब की कीमतों में वृद्धि के कई कारण हैं, राज्य सरकारें अपनी आय बढ़ाने के लिए शराब पर उत्पाद शुल्क बढ़ाती हैं.
बढ़ती महंगाई के कारण शराब उत्पादकों को अपनी उत्पादन लागत बढ़ानी पड़ती है, जिसका असर शराब की कीमतों पर पड़ता है.
वहीं शराब की मांग में वृद्धि होने पर भी इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं.
कर्नाटक सरकार ने हाल ही में शराब पर उत्पाद शुल्क में 20% की वृद्धि की है.
इस वृद्धि के कारण कर्नाटक में प्रीमियम शराब ब्रांड काफी महंगे हो गए हैं.
सरकार का मानना है कि इस वृद्धि से राज्य की आय में वृद्धि होगी और शराब का सेवन कम होगा.
कर्नाटक के अलावा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्य भी शराब के मामले में काफी महंगे हैं.