ये है दुनिया का वो शहर, जहां मौजूद है नर्क की घाटी, ऐसा है इसका नजारा

जापान को दुनिया के सबसे अच्छे देशों में गिना जाता है. आज जापानी तकनीक कई मामलों में सबसे आगे है.

लेकिन जापान में एक जगह ऐसी भी है, जिसे नर्क की घाटी के नाम से जाना जाता है. इस नर्क की घाटी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

राजधानी टोक्यो से लगभग पांच सौ किलोमीटर पर नागानो नामक एक जापानी राज्य है. नागानो में ही वेली ऑफ़ हेल अर्थात नर्क की घाटी है.

देश की मशहूर युकोयु नदी के तट पर स्थित ये नर्क की घाटी के चारों तरफ जिगोकुदनी मंकी पार्क है,

जहां सर्दियों के महीनों में जम कर बर्फबारी होती है. इस दौरान वहां इंसान नहीं रह पाते है, सिर्फ बंदर रहते हैं.

बता दें कि सितंबर से अप्रैल के महीनों में इस मंकी पार्क के चारों तरफ भयानक सर्दी का आतंक होता है. बर्फीली हवाओं के बीच पेड़ भी ठिठुरते दिखाई देते हैं.

लेकिन इस वक्त जब यहां से इंसानों की तरह बाकी सभी पशु पक्षी भी पलायन कर जाते हैं, यहां के मूल निवासी जो सदियों से यहीं रहते आ रहे हैं.

वो इस जगह को छोड़ कर नहीं भागते हैं. बता दें कि ये निवासी वही बंदर हैं, जिनके नाम पर इसे मंकी पार्क कहा जाता है.