ये है भारत का वो शहर जिसके पास है सबसे ज्यादा सोना, क्या आपको मालूम है नाम?

भारत में सोने का सबसे बड़ा भंडार कर्नाटक राज्य के पास है, जहां देश के कुल सोने का लगभग 80% प्रोडक्शन होता है.

कर्नाटक की हुट्टी गोल्ड माइन्स, जो देश की एकमात्र एक्टिव प्राइमरी सोने की खदान है, यहां से सबसे ज्यादा सोना निकलता है.

इसके अलावा, बिहार और राजस्थान भी सोने के कच्चे अयस्क (ore) के प्रमुख स्रोत हैं.

बिहार के पास भारत के कुल सोने के संसाधनों का 44% हिस्सा है, जबकि राजस्थान के पास 25% और कर्नाटक के पास 21% सोने के संसाधन हैं.

भारतीय महिलाएं सोने के आभूषणों में स्पेशल रुचि रखती हैं और भारत का सोने का बाजार बहुत बड़ा है.

सोने में निवेश करना एक सुरक्षित और लाभकारी ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है.

भारत में सोने के सबसे बड़े भंडार होने के बावजूद दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है, जहां 8,133 टन सोना जमा है. इस सोने की कीमत लगभग 45 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

वहीं कर्नाटक में सोने के संसाधन होने के कारण, राज्य की अर्थव्यवस्था को भी लाभ होता है.

सोने का उत्पादन और भंडारण (Storage) देश के लिए आर्थिक नजरिए से महत्वपूर्ण है, क्योंकि सोना एक स्थिर और मूल्यवान संपत्ति के रूप में पहचाना जाता है.