ये है दुनिया का वो देश, जहां कभी नहीं होता अंधेरा! जानें क्या है इसकी वजह?
दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां सूरज कई-कई दिनों तक लगातार चमकता रहता है और रात का अंधेरा छाता ही नहीं है. इस चीज को ध्रवीय दिन कहा जाता है.
ध्रुवीय दिन एक ऐसी प्राकृतिक घटना है जिसमें पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में सूर्य लगातार चमकता रहता है. यह घटना पृथ्वी के झुकाव के कारण होती है.
जब पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है तो इसका धुरा थोड़ा झुका हुआ होता है. इसी झुकाव के कारण ध्रुवीय क्षेत्रों में सूर्य की किरणें सीधे पड़ती हैं और कई दिनों तक अंधेरा नहीं होता.
ध्रुवीय दिन मुख्य रूप से आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्रों में देखा जाता है.
इन क्षेत्रों के आसपास के देशों में साल के कुछ महीनों में ध्रुवीय दिन की घटना होती है. जिसमें नॉर्वे, स्वीडन, कनाडा, फिनलैंड और आइसलैंड जैसे देश शामिल हैं.
बता दें नॉर्वे में कई शहरों में ध्रुवीय दिन की घटना होती है. यहां मई से जुलाई के महीने में सूरज लगातार चमकता रहता है. वहीं स्वीडन के उत्तरी भाग में भी ध्रुवीय दिन की घटना होती है.
साथ ही कनाडा के उत्तरी भाग में स्थित कई शहरों में ध्रुवीय दिन की घटना देखने को मिलती है और फिनलैंड के उत्तरी भाग में भी ध्रुवीय दिन की घटना होती है.
वहीं आइसलैंड में भी ध्रुवीय दिन की घटना होती है. ध्रुवीय दिन को देखना एक बहुत ही खास अनुभव होता है. सूरज लगातार चमकता रहता है और चारों ओर एक अद्भुत रोशनी फैली रहती है.
आप रात के 12 बजे भी बाहर जाकर आसानी से पढ़ सकते हैं या फिर कोई काम कर सकते हैं, क्योंकि इस दौरान भी यहां सूरज की रोशनी रहती है.