ये है दुनिया का वो देश, जहां पी जाती है सबसे ज्यादा बीयर, जानें नाम

बियर पीना कई लोगों का शौक होता है, वहीं कई लोग ये मानते हैं कि बीयर से उनकी सेहत सुधर सकती है.

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि व्हिस्की और रम के मुकाबले बीयर कितनी पी जाती है?

इससे पहले आपको बता दें बीयर की खपत के मामले में भारत काफी नीचे है. भारत में एवरेज एक व्यक्ति एक साल में दो लीटर बीयर पीते हैं.

ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं, दुनिया में सबसे ज्‍यादा बीयर कहां पी जाती है.

इस सवाल का जबाब है चेक रिपब्लिक. जी हां दुनिया में सबसे ज्‍यादा बीयर चेक रिपब्लिक में पी जाती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां हर साल प्रति व्यक्ति बीयर की खपत करीब 140 लीटर से ज्‍यादा है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया फिर रोमानिया, जर्मनी, पोलैंड, आयरलैंड, स्पेन का नाम शामिल है.

वहीं इंडोनेशिया में बीयर की सबसे कम खपत है. रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामी देश इंडोनेशिया में सालाना खपत प्रति व्यक्ति महज 0.70 लीटर है.