ये है दुनिया का वो देश, जहां रहते हैं सबसे ज्यादा सोने वाले लोग, जान लीजिए नाम

वैश्वकि नींद सर्वेक्षण के मुताबिक, सबसे अधिक सोने वाले लोगों में नीदरलैंड टॉप पर है. नीदरलैंड्स के लोग औसतन 8.1 घंटे तक सोते हैं.

इसके बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर फिनलैंड है, जहां के लोग रोजाना 8 घंटे की नींद लेते हैं.

नीदरलैंड्स और फिनलैंड के बाद तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस है. ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के लोग प्रतिदिन 7.9 घंटे की नींद पूरी करते हैं.

इसके अलावा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम है. न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम के लोग औसतन 7.7 घंटे तक सोते हैं.

जबकि पांचवे स्थान पर कनाडा और डेनमार्क है. इन दोनों देशों के लोग औसतन 7.7 घंटे सोते हैं.

वहीं, इस लिस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका छठे नंबर पर है. संयुक्त राज्य अमेरिका के लोग प्रतिदिन औसतन 7.6 घंटे तक सोते हैं.

इटली और बेल्जियम सातवें स्थान पर है. इटली और बेल्जियम के लोग प्रतिदिन औसतन 7.5 घंटे तक सोते हैं. जबकि स्पेन, जापान और दक्षिण कोरिया के लोग रोजाना 7.4 घंटे की नींद पूरी करते हैं.

ब्राजील के लोग प्रतिदिन औसतन 7.3 घंटे सोते हैं. इसके बाद इस लिस्ट में मैक्सिको 10वें नंबर पर है. मैक्सिको के लोग प्रतिदिन औसतन 7.3 घंटे सोते हैं.

वहीं, दुनिया में पर्याप्त नींद लेने के मामले में भारत और चीन संयुक्त रूप से 11वें पायदान पर है. भारत और चीन के लोग प्रतिदिन औसतन 7.1 घंटे सोते हैं.