ये है वो देश जहां पुलिस नहीं रखती बंदूक, क्या आप जानते हैं यहां का नाम? 

हाल ही में अमेरिकी ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी बर्कशायर हैथवे ट्रैवल प्रोटेक्शन ने दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की एक सूची जारी की है.

इस सूची में सबसे पहले स्थान पर आइसलैंड को रखा गया है, जिसे 2025 में घूमने के लिए सबसे सुरक्षित जगह माना गया है.

यह सर्वे यात्रा करने वाले लोगों के अनुभवों के आधार पर तैयार किया गया था, जिसमें क्राइम रेट, महिला सुरक्षा, LGBTIQ+ यात्रियों के अनुभव, ट्रांसपोर्ट सिस्टम और स्वास्थ्य सेवा जैसे फैक्टर शामिल थे.

आइसलैंड पिछले साल इस सूची में नौवें स्थान पर था, लेकिन इस बार यात्रियों के अनुभवों ने इसे टॉप पर पहुंचा दिया. आइसलैंड एक छोटा सा द्वीप है, जिसकी आबादी केवल 400,000 है.

यहां हिंसक अपराध दर बहुत कम है और इतना कम कि पुलिस के पास बंदूकें नहीं हैं. इसके अलावा, आइसलैंड के पास कोई सेना भी नहीं है.

2024 में आइसलैंड में कई ज्वालामुखी विस्फोट हुए थे, लेकिन इससे पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय है.

वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जो अपनी पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था और कम अपराध दर के लिए जाना जाता है.

यहां पर्यटकों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा के लिए भी पर्यटकों ने उच्च रेटिंग दी है.

तीसरे स्थान पर कनाडा है, जो महिलाओं और LGBTQIA+ यात्रियों के लिए सुरक्षित माना जाता है. कनाडा में अपराध दर कम है और यहां के प्रमुख पर्यटक स्थल जैसे नियाग्रा फॉल्स और बैनफ नेशनल पार्क बहुत प्रसिद्ध हैं.

इस सूची में चौथे स्थान पर आयरलैंड है, जहां अपराध दर बहुत कम है और यह हरा-भरा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से समृद्ध देश है. इसके अलावा, स्विट्जरलैंड को पांचवे स्थान पर रखा गया है.

न्यूजीलैंड, जर्मनी, नॉर्वे, जापान, डेनमार्क, पुर्तगाल, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और स्वीडन जैसे देशों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.