ये है वो देश जहां पर है शवों को लटकाने का रिवाज, इसकी वजह जान उड़ जाएंगे होश
दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के रीति-रिवाज होते हैं, जिनमें कुछ इतने अलग होते हैं कि उन्हें देखकर होश उड़ जाते हैं.
मृत्यु के बाद भी अलग-अलग समाजों में अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं अलग होती हैं.
हिंदू धर्म में शवों को जलाया जाता है, जबकि ईसाइयों और मुस्लिमों में शवों को दफनाया जाता है. लेकिन फिलीपींस में एक जनजाति ऐसी है जो मृत्यु के बाद अपने मृतकों के शवों को लटका देती है.
यह परंपरा फिलीपींस के इगोरोट लोग निभाते हैं, जो उत्तरी लूजोन के कॉर्डिलेरा सेंट्रल पहाड़ों में बसे सागाडा गांव में रहते हैं. यह प्रथा लगभग 2000 साल पुरानी मानी जाती है.
इगोरोट लोग अपने मृतकों के शव को ताबूत में डालकर उस पर नक्काशी करते हैं और फिर शव को उन ताबूतों में दफनाते हैं.
इसके बाद, ताबूतों को चट्टानों के किनारे या बड़ी कील से बांधकर जमीन से ऊपर लटकाया जाता है। इस प्रथा के पीछे दो मुख्य कारण हैं.
ये है वो देश जहां पर है शवों पहला, इगोरोट लोग मानते हैं कि शव को हवा में लटकाने से वे अपनी आत्माओं के करीब रहते हैं. को लटकाने का रिवाज, इसकी वजह जान उड़ जाएंगे होश
दूसरा, यह माना जाता है कि इगोरोट जनजाति के बुजुर्गों को जमीन में दफन होने का डर था. वे चाहते थे कि उनकी लाश सुरक्षित रहे और अधिक समय तक सही तरीके से संरक्षित रहे.
यही कारण है कि वे अपने मृतकों के शवों को हवा में लटकाने की परंपरा का पालन करते हैं.