ये है वो देश जो करता है सबसे ज्यादा कॉफी निर्यात, क्या आपको मालूम है इसका नाम?
कॉफी दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थों में से एक है. यह न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में भी अहम भूमिका निभाती है.
सबसे ज्यादा कॉफी उत्पादन करने वाले देशों में ब्राजील, वियतनाम और कोलंबिया का नाम सबसे ऊपर आता है.
इसके बाद इथियोपिया और इंडोनेशिया का भी नंबर आता है, जो 5 कॉफी उत्पादक देशों में शामिल हैं.
भारत में भी कॉफी का उत्पादन होता है और भारतीय कॉफी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी डिमांड है.
हाल के वर्षों में भारतीय कॉफी बाजार में तेजी आई है, विशेषकर यूरोपीय देशों में इसकी मांग में बढ़ोतरी देखी गई है.
भारतीय कॉफी के निर्यात ने इस साल नवंबर तक एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जब इसकी निर्यात वैल्यू पहली बार एक अरब डॉलर को पार कर गई.
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार, अप्रैल से नवंबर 2024 के बीच भारतीय कॉफी का निर्यात 1146.9 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 29% अधिक है.
यूरोपीय देशों में खासकर रोबस्टा कॉफी की डिमांड सबसे ज्यादा है और इसकी बढ़ती मांग ने इसके मूल्य में भी वृद्धि की है.
इस बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण यूरोपीय देशों में भारतीय कॉफी की खपत का बढ़ना है. रोबस्टा कॉफी की गुणवत्ता और स्वाद के कारण इसे विशेष रूप से पसंद किया जा रहा है.
भारत में इस बढ़ते निर्यात को देखकर, भारतीय कॉफी इंडस्ट्री में और भी विकास की उम्मीद जताई जा रही है.