ये है दुनिया की सबसे गहरी नदी, जिसमें आसानी से समा जाएंगे 3 कुतुबमीनार, जानें नाम
दुनियाभर में लाखों नदी बहती हैं जिसमें छोटी और बड़ी नदियां शामिल है जो करोड़ों लोगों को पानी उपलब्ध करता है.
बता दें कि भारत में भी 200 से ज्यादा नदियां बहती हैं. माना जाता है कि हिंदू धर्म में नदियों को लेकर एक आस्था है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे गहरी नदी कौन सी है और इस नदी की गहराई कितनी है? चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, यह नदि कोई और नदी नहीं बल्कि महाद्विप की सबसे लंबी और गहरी कांगो नदी है. इस नदी को जायरे नदी के नाम से भी जाना जाता है. कांगो नदी की गहराई लगभग 740 फीट है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नदी की गहराई इतनी ज्यादा है कि इसमें 3 कुतुब मीनार डूब सकते हैं. अगर हम कुतुब मीनार की ऊंचाई की बत करें तो यह लगभग 240 फीट है.
कांगो नदी की गहराई भरोसा करने लायक नहीं है. यह नदी लगभग 220 मीटर गहरी मानी जाती है जो किसी भी अन्य नदी की तुलना में कई गुना ज्यादा गहरी है.
इसके अलावा कांगो नदी का पानी बहुत तेज बहाव वाला होता है और इसके साथ ही यह नदी काफी चौड़ी भी है. यह नदी एक विशाल जलमार्ग है जो अफ्रीका के देशों के बीच परिवहन के लिए जरूरी है.
कांगो नदी की लंबाई लगभग 4,700 किलोमीटर यानी 2,920 मील है जो इसे दुनिया की चौथी सबसे लंबी नदी बनाती है.
इस नदी की खास बात ये है कि इसका बड़ा जलस्तर और गहराई है, जो इसे वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण बनाती है.