ये है वो गैंगस्टर जिसकी वजह से भागने पर मजबूर हुआ था दाऊद? 

पिता की छोटी सी पान की दुकान थी. घर की माली की हालत बेहद खराब थी दो वक्त का खाना भी मुश्किल से मिलता था. 

ऐसे हालात में जन्म हुआ एक ऐसे शख्स का जो अपना घर चलाने के लिए छोटे-मोटे अपराध करने लगा. 

धीरे- धीरे वो अपराध की दुनिया का बड़ा नाम बन गया. मर्डर, किडनैपिंग उसके लिए बाएं हाथ का खेल था.

बड़े-बड़े अपराधी उससे खौफ खाने लगे और वो गुजरात का बड़ा गैंगस्टर बन गया जिसका नाम था- अब्दुल लतीफ जिसने दाऊद इब्राहिम से भी पंगा ले लिया था.

अब्दुल लतीफ का जन्म 1951 में अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में रहने वाले एक गरीब परिवार में हुआ था. 

घर की आर्थिक हालत अच्छी नहीं होने के चलते अब्दुल ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की और अपने पिता की दुकान में मदद करने लगा.

घर का गुजारा नहीं चल रहा था तो पैसा कमाने की चाहत में अब्दुल लतीफ अपराध के रास्ते पर चल निकला और धीरे-धीरे अपने इलाके में छोटे-छोटे अपराध करने लगा. 

इसी दौरान अब्दुल इलाके में रहने वाले बदमाश अल्ला रक्खा के संपर्क में आया. अल्ला रक्खा का अवैध शराब का कारोबार था. 

उसने अब्दुल लतीफ की हालत और मजबूरी का फायदा उठाकर उसे अपने अवैध शराब के कारोबार में लगा दिया.

देसी शराब की तुलना में अंग्रेजी शराब की डिमांड और पैसे को देखते हुए उसने अंग्रेजी शराब के कारोबार को बढ़ाना शुरू किया. 

अब्दुल लतीफ के काम करने के तरीके से दाऊद इब्राहिम भी प्रभावित हो गया था. 

फिर एक वक्त ऐसा आ गया जब अवैध तरीके से कमाई के बंटवारे को लेकर अब्दुल और दाऊद के बीच दरार पैदा हो गई.

अब्दुल लतीफ के साथ मनमुटाव की कीमत दाऊद इब्राहिम को गुजरात छोड़कर चुकानी पड़ी थी.