ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत लिखावट वाली लड़की, हैंडराइटिंग देख हैरान हुए लोग
बच्चा पढ़ाई में कितनी भी मेहनत करके एग्जाम लिखें लेकिन अगर लिखावट साफ सुथरी और समझ में आने वाली नहीं होगी तो मार्क्स कट ही जाएंगे.
यही वजह है की पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ हैंडराइटिंग को भी बहुत ज्यादा इंपोर्टेंस दी जाती है.
चाहे टीचर्स हों या पेरेंट्स ही क्यों ना हों, बच्चों को बचपन से ही समझाया जाता है कि आप साफ सुथरा और अच्छा लिखें. कई बच्चों की हैंडराइटिंग तो बहुत खूबसूरत होती है.
ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं एक ऐसी लड़की की हैंडराइटिंग जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो किसी कंप्यूटर टाइपिंग से भी बेहतर हैंडराइटिंग है.
दुनिया की सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग का खिताब नेपाल की रहने वाली प्रकृति मल्ला को दिया गया है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उनका लिखा हुआ एक लेटर वायरल हुआ था.
इस लेटर की लिखावट देखकर हम आप ही नहीं बल्कि पूरा सोशल मीडिया इस टैलेंट का कायल हो गया है. जिस भी यूजर ने इस बच्ची की हैंडराइटिंग देखी उसने ये ही कहा कि ये तो कंप्यूटर टाइपिंग से भी बेहतर है.
दरअसल, इस पेज पर प्रकृति ने एक लेटर लिखा हुआ था, जिसमें एकदम साफ और प्रॉपर गैप देकर शब्द लिखे गए थे.
इस लिखावट के एक-एक शब्द इतने सधे हुए हैं जिसे देखकर लग रहा है मानो टाइपिंग मशीन से छापा गया हो. इतना ही नहीं इस लेटर को बेहद खूबसूरती के साथ प्रेजेंट किया गया था.
हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स भी प्रकृति की हैंडराइटिंग देखकर शॉक्ड हो गए थे, उनका एक-एक शब्द बहुत खिला हुआ और खूबसूरत नजर आ रहा है.
प्रकृति मल्ला अपनी खूबसूरत लिखावट के लिए इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हैंडराइटिंग देखकर कई लोग कंफ्यूज हो गए कि ये वाकई किसी की लिखावट है या कंप्यूटर से टाइपिंग की गई है.
बता दें कि प्रकृति 16 साल की है और नेपाल के सैनिक आवासीय महाविद्यालय में दसवीं की पढ़ाई कर रही हैं.
पिछले साल ही नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात एंबेसी ने प्रकृति मल्ला को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें बताया गया था कि उन्हें 51 वें स्पिरिट ऑफ द यूनियन के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग अवार्ड दिया गया है.
प्रकृति की हैंडराइटिंग अच्छी होने के साथ-साथ वो एक ब्रिलिएंट स्टूडेंट भी हैं, उन्हें नेपाल सशस्त्र बल से भी पुरस्कार मिल चुका है.