ये है अमीरों की गुजिया, दाम सुन iPhone लगेगा सस्ता

होली में गुजिया बनाने की परंपरा काफी पुरानी है. कहा जाता है कि ब्रज में होली के त्योहार में कृष्ण भगवान को इसी मिठाई यानी गुजिया का ही भोग लगाया जाता है.

लेकिन, इस बीच लखनऊ में बनी एक गुजिया की ज्यादा चर्चा हो रही है. क्योंकि, सोने की इस गुजिया में दुनियाभर के कई देशों का स्वाद मिलाया गया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कश्मीर के साथ ही अमेरिका तक का फ्लेवर मिला हुआ है, जो इसके स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है.

यह दुनिया की सबसे महंगी गुजिया भी है. क्योंकि, इसके एक पीस की कीमत इतनी ज्यादा है कि उससे एक i phone भी खरीद सकते हैं.

इस चर्चित गोल्ड गुजिया को छप्पन भोग ने तैयार किया है. यह 24 कैरेट सोने की गुजिया है.

छप्पन भोग ने जैसे ही गोल्ड गुजिया को डिस्प्ले किया तो देखने वालों की आंखें इसी पर टिक गईं.

हर कोई इसे छूकर देख रहा था कि कहीं इस पर पीला रंग तो नहीं चढ़ा है. लेकिन जब लोगों ने इसे करीब से देखा तो यह 24 कैरेट सोने की गुजिया ही निकली.

गुजिया की एक पीस की कीमत 1120 रुपये है और 56,000 रुपये प्रति किलो इसकी कीमत है. इसमें 50 पीस होते हैं.

छप्पन भोग ने इस बार गोल्ड गुजिया के अलावा बाहुबली गुजिया भी बनाई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी गुजिया है.