ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, जिंदगी में एक बार जरूर घूमने जाएं
अगर आप भी खुश होने के लिए घूमने जा रहे हैं तो आपको जिंदगी में एक बार दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड की सैर जरूर करनी चाहिए.
आपको बता दें कि वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में कई साल से फिनलैंड टॉप पर बना हुआ है. साल 2024 के हैप्पीनेस इंडेक्स में भी फिनलैंड ने अपना जलवा कायम रखा है.
तो फिर चलिए आपको वहां के ऐसे ठिकानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए.
फिनलैंड जा रहे हैं और हेलसिंकी नहीं घूमा तो अपना ट्रिप बेकार ही समझिए. फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी बेहद खूबसूरत है.
इसके अलावा यहां कई म्यूजियम इतने ज्यादा आकर्षक हैं कि टूरिस्ट्स का दिल जीत लेते हैं.
एक जमाने में साउथ फिनलैंड की राजधानी रहा तुर्कू अब यह खिताब तो गंवा चुका है, लेकिन खूबसूरती के मामले में इसका जलवा आज भी कायम है.
इस शहर में तमाम दिलकश ठिकाने हैं, जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर खींचते हैं.
वहीं अगर आप नेचर लवर हैं तो फिनलैंड का लेवी आपके लिए शानदार ठिकाना साबित हो सकता है.
बर्फ से ढंका यह शहर इतना खूबसूरत है कि जिंदगी में एक बार इसका दीदार जरूर करना चाहिए.