ये हैं वो हिंदू राजा जो बने मुगल बादशाह अकबर के दामाद

भारत में कई सालों तक मुगलों का राज रहा, लेकिन कई बार उनका मुकाबला ऐसे राजाओं से हुआ जहां उन्हें घुटने टेकने पड़े

ऐसे में उनमें से एक राजा अमर सिंह भी थे, उन्होंने मुगलों पर कई हमले किए जिसके बाद उन्हें मेवात छोड़कर जाना पड़ा

इसकी वजह से अकबर को अमर सिंह से संधि करनी पड़ी

जिसके तहत मुगल शहजादी खानुम की शादी अमर सिंह से हो गई

खानुम अकबर की सबसे चहेती बेटी थी लेकिन संधी के चलते उन्हें उसकी शादी अमर सिंह से करवानी पड़ी

बता दें राजा अमर सिंह महाराणा प्रताप के बड़े बेटे और महाराणा उदय सिंह द्वितीय के पौत्र थे

वहीं इतिहासकारों के अनुसार, महाराणा अमर सिंह 1597 से 1620 तक मेवाड़ के शासक रहे थे

महाराणा प्रताप सिंह की मृत्यु के बाद अमर सिंह उदयपुर मेवाड़ में गद्दी पर बैठे थे