ये है वो कीड़ा, जिसे बेचकर खरीद सकते हैं BMW कार, जानिए इसकी खासियत

कीड़े की कीमत करोंड़ों में, यह सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे पर यह सच है. 

धरती पर 2 से 3 इंच का एक ऐसा कीड़ा पाया जाता है जिसकी कीमत ऑडी-बीएमडब्‍ल्‍यू जैसी लग्‍जरी कारों से भी ज्‍यादा है. 

कुछ साल पहले एक जापानी ब्रीडर ने एक कीड़ा 89,000 डॉलर यानी 73 लाख रुपये में बेचा था.

कहा जाता है कि यह पृथ्वी पर मौजूद सबसे छोटे, अजीब और दुर्लभ प्रजातियों में से एक है.

इसका नाम है स्टैग बीटल (Stag Beetle).यह लुकानिडे परिवार का सदस्य है, जिसमें कीड़ों की 1200 प्रजातियां हैं.

इसको पालने के लिए लोग लाखों करोड़ों रुपए तक खर्च करने के लिए तैयार हैं.

देखने में यह बहुत छोटा सा दिखता है पर इसे खरीदना रईसों के बस की भी बात नहीं. 

आपको बता दें कि इस कीड़े से कई तरह की असाध्य रोगों मे उपयोग होने वाली महंगी दवाइयां बनाई जाती हैं जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. 

बताया गया है कि यह कीड़ा इतना नाजुक होता है कि तेज ठंड बर्दाश्त नहीं कर सकता. 

नैशनल जियोग्राफिक के अनुसार, यह यूके का सबसे बड़ा बीटल है जिसकी लंबाई 7.5 सेंटीमीटर तक होती है.