ये हैं सांपों का आईलैंड, यहां से जिंदा लौटना है मुश्किल, सरकार ने लगाया बैन

दुनिया में सांप को सबसे खतरनाक और जहरीला जानवर माना जाता है.

क्योंकि कई सांप इतने खतरनाक होते हैं कि उनके काटने भर से इंसान की मौत हो सकती है.

आज हम आपको जिस जगह के बारे में बता रहे हैं, ये जगह ब्राजील में है. इसे 'स्नेक आइलैंड' के नाम से भी जाना जाता है.

हालांकि इस आइलैंड का असली नाम 'इलाहा दा क्यूइमादा' है. इस आइलैंड को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन वो आइलैंड के अंदर नहीं जाते हैं.

बता दें कि दुनिया के सबसे खतरनाक सांप इसी 'इलाहा दा क्यूइमादा' आइलैंड पर पाए जाते हैं.

स्नेक आइलैंड में वाइपर प्रजाति के भी सांप मिलते हैं. इस प्रजाति के सांपों के पास उड़ने की भी क्षमता होती है.

कहा जाता है कि इन सांपों का जहर इतना खतरनाक होता है कि इंसान का मांस तक गला देता है.

जानकारी के मुताबिक इस आइलैंड पर अलग-अलग प्रजाति के 4000 से भी ज्यादा सांप हैं.

ब्राजीलियन नेवी ने आम इंसानों को इस जगह पर जाना प्रतिबंधित कर रखा है. स्नेक आइलैंड पर केवल सांप से जुड़े विशेषज्ञों को ही शोध के लिए जाने की अनुमति है.