ये है दुनिया का सबसे बड़ा पेड़, इसके आगे कुतुब मीनार भी फेल, जानिए खासियत
आपने अक्सर बच्चों को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा होगा लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां पेड़ों की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि इन पर चढ़ने का कोई सोच भी नहीं सकता.
अमेरिका के शहर कैलिफोर्निया में ऐसी किस्म के पेड़ हैं जिनकी लंबाई कुतुब मीनार से भी ज्यादा है.
दरअसल, कैलिफोर्निया के रेडवुड नेशनल पार्क में हाईपरियन नाम के रेडवुड पेड़ हैं जो कि काफी ऊंचे होते हैं.
इन पेड़ों की ऊंचाई सामान्य पेड़ से काफी ज्यादा होती है, इन पेड़ों की लंबाई 115.8 मीटर तक की होती है.
हालांकि यह पेड़ सालों साल जीते हैं और यह काफी पुराने होते हैं कुछ रेडवुड पेड़ 600 से 800 साल तक पुराने हैं.
इनको पहली बार साल 2006 में खोजा गया था जिसके बाद इनकी बढ़ती लंबाई रिसर्च का हिस्सा रही.
इन पेड़ों की लकड़ी काफी काम आती है साथ ही यह ज्यादा गर्मी में छाया देने के काम आते हैं इनके नीचे तापमान 4 डिग्री तक कम रहता है.
हालांकि इन पेड़ों की लंबाई हर साल 3.9 सेंटीमीटर बढ़ रही है और इन पेड़ों को देखने के लिए लोग आते रहते हैं.
एक पेड़ एक साल में लगभग 1 लाख वर्ग मीटर गंदी हवा को फिल्टर करता है. इस तरह ये पेड़ प्रकृति के लिए और हर जीव के लिए बेहद लाभदायक है.