ये है वो शराब जो लुप्त हो रहे पक्षियों को बचाने में कर रही मदद, जानें कैसे?
क्या आपको पता है कि एक ऐसी शराब है जो पक्षी को विलुप्त होने से बचा रही है
जी हां भले ही ये अभी आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये बात सच है.
ऐसा राजस्थान में होता है. चलिए आपको इस के बारे में डिटेल में बताते है.
Godawan व्हिस्की राजस्थान की एक ब्रांड है. असल में इस शराब का नाम द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम पर रखा गया है.
राजस्थान के भाषा में इस पक्षी को गोडावण के नाम से जानते हैं.
आपको बता दें की द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड IUCN के हिसाब से इसे लाल सूची में रखा गया है.
बहुत कम लोग इस बात को जानते है की राजस्थान की इस पक्षी को GIB के नाम से भी जाना जाता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड इस पक्षी को बचाने के लिए 2023 से ही जुड़ चुकी है.
एक रिपोर्ट्स के हिसाब से इस कंपनी की हर बोतल पर आपको ये पक्षी दिखेगा.