ये हैं देश का सबसे लंबा बस रूट, जहां पहुंचने में लग जाते हैं 37 घंटे

भारत में कई लोग ऐसे हैं जो आज भी बस से सफर करना पसंद करते हैं. 

लॉन्ग रूट में भी काफी लोग बस से ही ट्रेवल करना पसंद करते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको देश के सबसे लंबे रूट के बारे में बताएंगे. 

अवाहदेवी-अयोध्या बस रूट देश का सबसे लंबा बस रूट है.

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के अवाहदेवी से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए संचालित हो रही है.

इस रूट की एक तरफ की दूरी 1205 किलोमीटर है. इस सफर को 33 घंटों में पूरा किया जा रहा है. इसमें दो चालक बदले जाते हैं. 

अवाहदेवी से अयोध्या जाने के लिए प्रति व्यक्ति 1,577 रुपये किराया लिया जा रहा है. 

वहीं, अवाहदेवी से रोज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर ये बस अयोध्या के लिए चलती है. 

इससे पहले पिछले 16 सालों तक दिल्ली-लेह बस रूट सबसे लंबा था.