ये है अब तक की सबसे लंबी फिल्म, जिसे देखने के लिए 3 दिन भी पड़ जाएंगे कम
आमतौर पर फिल्म 3 घंटे की होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लंबी फिल्म 3 दिन और 15 घंटे की है.
आज हम आपको इसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. फिल्म का नाम 'द क्योर फॉर इंसोमनिया' है.
इसे अगर देखना शुरु कर दिया तो 3 दिन 15 घंटे बाद ही ये फिल्म खत्म होगी.
नाम से साफ तौर पर पता चल रहा होगा कि ये एक हॉलीवुड फिल्म है और ये फिल्म 87 घंटे लंबी है.
इस फिल्म को 31 जनवरी 1987 को शिकागो में रिलीज किया गया था. इस फिल्म को जॉन हेनरी टिमिस ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का रन टाइम 5220 मिनट है.
इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें न तो कोई कहानी है और ना ही कोई प्लॉट.
इस फिल्म में एक आर्टिस्ट है जो अपने 4080 पन्नों की कविताओं को पढ़ते हुए नजर आता है. फिल्म के आर्टिस्ट का नाम एलडी ग्रोबन है.
इस फिल्म को पहली बार शिकागो के स्कूल ऑफ द आर्ट इंस्टिट्यूट में दिखाई गई थी. फिल्म के बीच-बीच में पोर्नोग्राफिक कंटेंट भी है.
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह फिल्म ऐसे लोगों को लेकर बनाया गया है, जो नींद न आने की परेशानी का सामना कर रहे हैं.
इस फ़िल्म को घर में देखने के लिए डीवीडी या दूसरे फ़ॉर्मेट में रिलीज नहीं किया गया था. यहीं कारण है कि फिल्म की अधिकतर कॉपी अब उपलब्ध नहीं हैं.