ये है सबसे देर तक चलने वाली फोन कॉल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है ड्यूरेशन

आपने कभी सोचा है कि मोबाइल फोन से सबसे देर तक किसने बात की होगी और उस कॉल की ड्यूरेशन क्या रही होगी? चलिए जानते हैं.

साल 2012 में एक फोन कॉल ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई, जिसमें दो लोग लगातार 46 घंटे 12 मिनट 52 सेकंड तक बात करते रहे.

यह रिकॉर्ड हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के Eric R. Brewster और Avery A. Leonard के बीच हुआ था.

इस कॉल की खास बात यह थी कि दोनों को 10 सेकंड से ज्यादा चुप रहने की अनुमति नहीं थी.

रिकॉर्ड बनाने के दौरान दोनों को हर घंटे 5 मिनट का ब्रेक दिया गया, ताकि उनकी सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े.

यह फोन कॉल एक चिट-चैट शो के दौरान आयोजित की गई थी.

इससे पहले, 2009 में भी सबसे लंबी फोन कॉल का रिकॉर्ड बना था, जिसमें सुनील प्रभाकर ने 51 घंटे तक बातचीत की थी, लेकिन उस कॉल में विभिन्न पार्टनर शामिल थे.

2012 में बने इस नए रिकॉर्ड ने फोन कॉल्स की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.