ये है दुनिया का सबसे खूंखार पक्षी, मगरमच्छ को भी बना लेता है अपना शिकार
शूबिल स्टॉर्क को दुनिया का सबसे भयानक पक्षी कहा जाता है. ये मुख्य तौर पूर्वी अफ्रीका, इथियोपिया, दक्षिणी सूडान और जांबिया में पाया जाता है.
शूबिल को तमाम लोग सारस मान लेते हैं, जबकि ये सारस या बगुला परिवार के नहीं हैं. शूबिल के सबसे करीबी परिवार में पेलिकन आते हैं.
इसका नाम शूबिल पड़ने के पीछे इसकी चोंच वजह है, जो करीब एक फिट तक लंबी होती है और डच क्लॉग जैसी दिखती है.
शूबिल की चोंच करीब 5 इंच चौड़ी होती है और इसके किनारे तेज नुकीले होते हैं. सिरे पर एक नुकीला हुक भी होता है, जिसकी मदद से शूबिल लंगफिश, ईल और सांप जैसे जानवरों का शिकार करते हैं.
यहां तक कि यह मगरमच्छ के बच्चों और मॉनिटर छिपकली को भी खा जाते हैं. शूबिल 4 से 5 फीट लंबे हो सकते हैं. इनके पंख नीले-भूरे रंग के होते हैं और पंख का फैलाव 8 फुट से अधिक होता है.
मेल शूबिल का वजन 12 (करीब 5.5 किलो) पाउंड और फीमेल का 11 पाउंड (4.9 किलो) के बीच होता है.
शूबिल की 35 से 50 साल तक जिंदा रह सकते हैं. nationalgeographic के मुताबिक शूबिल मुख्य तौर पर मांसभक्षी (Carnivore) होते हैं.
शूबिल का आईक्यू नेगेटिव होता है, इसलिये इसे 'स्टूपिड बर्ड' (मूर्ख पक्षी) भी कहा जाता है. शूबिल की डिसीजन मेकिंग क्षमता बहुत खराब होती है.
अगर इनके सामने कुछ खाना रखा जाए, तो घंटों सोचते रहते हैं कि इसे खाएं या नहीं. एक और आदत इस पक्षी को अनूठा बनाती है.
जब ये किसी इंसान को अपनी तरफ आता देखते हैं, तो अपने पंख तोड़ने लगते हैं. कुछ वैज्ञानिक कहते हैं कि यह शूबिल के अभिवादन का तरीका है.
आईयूसीएन के मुताबिक दुनिया भर में अब केवल 3,300 से 5,300 वयस्क शूबिल बचे हैं, और इनकी जनसंख्या बहुत तेजी से घट रही है. ये रेड लिस्ट में शामिल हैं.