ये है दुनिया का सबसे मनहूस गाना, जिसे सुनकर 100 लोगों ने किया सुसाइड!

मधुर संगीत हमारे दिमाग को तो रिलैक्स करता ही है साथ ही हमें नई ऊर्जा भी देता है. हालांकि कुछ गीत ऐसे भी होते हैं, जो इंसान को डिप्रेशन से भर देते हैं. 

ऐसे में आज हम एक ऐसे गाने के बारे में बात करेंगे, जो लोगों को इतना निराश कर देता था कि वे आत्महत्या कर लेते थे.

आमतौर पर लोग मूड अच्छा करने के लिए गाना सुनते हैं लेकिन इस गाने को जिसने भी सुना, उसने आत्महत्या कर ली. 

ये इतिहास का सबसे ज्यादा मनहूस गाना माना जाता है क्योंकि कहा जाता है कि करीब 100 लोगों ने इसे सुनने के बाद अपनी जान दे दी. 

हाउ स्टफ वर्क वेबसाइट के अनुसार ग्लूमी संडे (Gloomy Sunday song) गाना, दुनिया का सबसे मनहूस गाना है.

ये गाना रेज्सो सेरेस और लैजलो जावोरने लिखा था. 1933 में लिखा ये गाना 1935 तक सुनने के लिए उपलब्ध हुआ. 

बड़ी मुश्किल से गाने को रिकॉर्ड किया गया और 1935 में ही एक मोची ने बूडापेस्ट में आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में ग्लूमी संडे गाने की पंक्तियों का जिक्र किया. 

कई लोग तो ये भी दावा करते हैं कि गाने के गीतकारों में से किसी एक की मंगेतर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में सिर्फ ग्लूमी संडे शब्द लिखा था. खुद 1968 में गीतकार रेज्सो सेरेस ने भी खुदकुशी कर ली. 

इसके अलावा 2 लोगों ने गाना सुनकर खुद को गोली मार ली और एक महिला ने गाना सुनकर पानी में छलांग लगा दी. इन घटनाओं के बाद गाने पर बैन लगा दिया गया.

हाउ स्टफ वर्क एक साइंस से जुड़ी हुई साइट है. इसकी रिपोर्ट में इस गाने के असर को वैज्ञानिक और तार्किक रूप से देखा गया. 

रिपोर्ट में बताया गया कि ये हंगेरियन सॉन्ग है और हंगरी में हमेशा से सुसाइड रेट ज्यादा रहे हैं. गाने को जिस वक्त गाना रिलीज किया गया, उस समय पहले से ही लोग डिप्रेशन में थे. 

लोगों के पास पैसे नहीं थे और नौकरियां जा रही थीं. उन्हें गाने के बोल अपनी ज़िंदगी से जुड़े हुए लगते थे और वे इससे और भी ज्यादा दुखी हो जाते थे और आत्महत्या कर लेते थे.