ये है दुनिया की सबसे पुरानी गुफा, जिसमें मिली है सूअर के शिकार की प्राचीन पेंटिंग
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर एक गुफा की छत पर सुअर के शिकार की प्राचीन पेंटिंग मिली है.
यह पत्थरों पर बनाई गई 51,200 साल पुरानी पेंटिंग है. यह गुफा लाइमस्टोन से बनी है.
इस प्राचीन कलाकृति में इंसानों की आकृतियां बनी हैं, जो घेर कर सूअर का शिकार कर रहे हैं. यह दुनिया की सबसे पुरानी गुफा कलाकृति है.
यह पेंटिंग दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मारोस-पांगकेप इलाके के लीयांग करमपुआंग गुफा में है.
अब वैज्ञानिक इन प्राचीन कलाकृतियों की उम्र पता करने के लिए कैल्सियम कार्बोनेट क्रिस्टल की मदद लेते हैं.
इस पेंटिंग में 36 इंच लंबा और 15 इंच चौड़ा सूअर बना है. जिसके आसपास तीन छोटे-छोटे इंसानी कलाकृतियां बनी हैं.
ये पेंटिंग लाल रंग के इस्तेमाल से बनाई गई है. इस गुफा में और भी सुअरों की तस्वीरें हैं.
वैज्ञानिकों ने बताया कि यह पेंटिंग यह बताती है कि प्राचीन समय में इसका इस्तेमाल कहानियां सुनाने के लिए किया जाता था.
पेंटिंग में स्पष्ट तौर पर यह दिखाया गया है कि कैसे उस समय के इंसान जानवरों का शिकार करते थे.
हालांकि इसे खोजने वाले वैज्ञानिकों को यह नहीं पता कि इस पेंटिंग की असली कहानी क्या है. लेकिन देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां शिकार ही हो रहा है.
इससे पहले वैज्ञानिकों ने सुलावेसी लियांग बुलु सिपोंग 4 गुफा में प्राचीन कलाकृति खोजी थी. जिसमें एक सुअर के शिकार के साथ-साथ एक बौनी भैंस को भी दिखाया था.
यह करीब 48 हजार साल पुरानी पेंटिंग थी. लेकिन नई खोजी गई पेंटिंग ने पुरानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह 51,200 साल पुरानी है.