ये है दुनिया की इकलौती उबलती नदी, जिसका पानी हमेशा रहता है गर्म, जानें नाम

धरती पर कई ऐसी अजीबोगरीब चीजें हैं, जो आम लोगों के लिए रहस्य की तरह हैं. कोई नदी हो या कोई जंगल, कोई पर्वत हो या कोई जीव, हमारी पृथ्वी पर विचित्रों चीजों की भरमार है.

ऐसी एक अजीब नदी है, जिसका पानी 100 डिग्री सेल्सियस तक खौलता है. इसे उबलती नदी कहा जाता है.

इस नदी में जो भी जीव जाता है, उसकी मौत होना निश्चित है! तो सवाल ये उठता है कि ये उबलती नदी आखिर धरती पर कहां है?

इस नदी का नाम है Shanay-timpishka जो अमेजन नदी की एक सहायक नदी है और पेरू में बहती है.

इसे दुनिया की इकलौती उबलते पानी की नदी माना जाता है. माय बेस्ट प्लेस वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इस नदी की गहराई 6 मीटर तक है और चौड़ाई 25 मीटर तक है.

ये अमेजन के जंगलों के भीतर बहती है और इसका तापमान 95 डिग्री सेल्सियस से लेकर 100 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.

रिपोर्ट के अनुसार इसका पानी इतना गर्म है कि किसी भी जीव की जान ले सकता है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस नदी के पास कोई भी ज्वालामुखी मौजूद नहीं है.

आज के वक्त में इस नदी के पास आकर लोग कैंपिंग करते हैं. यहां के लोकल लोगों का मानना है कि इस पानी में घाव और बीमारियों को खत्म करने की ताकत होती है. इस वजह से लोग इसे पवित्र भी मानते हैं.

जब पानी की जांच हुई, तो उसके अंदर कुछ जीवों की लाशें भी मिलीं. लोगों का मानना है कि इसका पानी उबलने के पीछे कारण, हॉट स्प्रिंग्स हैं, पर दावे से कोई ये नहीं बोल सकता है.