ये है दुनिया का इकलौता ऐसा शहर जहां कोई नहीं खाता मांस-अंडा, बेचना भी बैन
गुजरात के भावनगर जिले में स्थित पालिताना को दुनिया का पहला ऐसा शहर घोषित किया गया है, जहां मांसाहारी भोजन पर बैन है.
इस ऐतिहासिक निर्णय में मांस के लिए जानवरों की हत्या, साथ ही मांस की बिक्री और खपत को अपराध घोषित किया गया है.
अब पालिताना में न सिर्फ मांस और अंडे की बिक्री बंद है बल्कि जानवरों का कटान भी वर्जित है, जो लोग इस नियम को तोड़ते हैं, उन्हें सजा दी जाएगी.
आपको बता दें कि यह कदम सरकार द्वारा लगभग 200 जैन भिक्षुओं के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया गया,
जिन्होंने शहर में लगभग 250 कसाई की दुकानों को बंद करने की मांग की थी.
उनके प्रदर्शनों ने जैन समुदाय के धार्मिक और नैतिक विश्वासों को प्रदर्शित किया, जो अहिंसा को अपने विश्वास का केंद्रीय सिद्धांत मानते हैं.
आपको बता दें कि पालिताना कोई साधारण शहर नहीं है, यह जैनियों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है, जिसकी वजह से इसे "जैन मंदिर शहर" उपनाम मिला है.
शत्रुंजय पहाड़ियों के आसपास बसा यह शहर 800 से ज्यादा मंदिरों का घर है, जिनमें सबसे प्रसिद्ध आदिनाथ मंदिर है.
ये मंदिर हर साल हजारों भक्तों और पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, जो शहर के आध्यात्मिक महत्व को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं.