ये है भारत की इकलौती ऐसी ट्रेन, जो विदेश तक करती है सफर, जानें क्या है नाम?

भारतीय रेल लंबी से लंबी दूरी तक अपने यात्रियों को पहुंचाती है.

ऐसे में क्या आपको पता है भारत में चलने वाली एक ट्रेन ऐसी भी है, जो विदेश तक का सफर करती है? चलिए जानते हैं इसका नाम.

इस ट्रेन का नाम मैत्री एक्सप्रेस है, जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लेकर बांग्लादेश तक सफर करती है.

इस ट्रेन का रूट 375 किलोमीटर का है, जो ये 9 घंटे में पूरा करती है.

ये ट्रेन दो नदियों पद्मा और यमुना से होकर गुजरती है.

जो लंबी दूरी तय करके यात्रियों को पड़ोसी देश बांग्लादेश तक पहुंचाती है.

हालांकि इस ट्रेन का सफर हफ्ते में एक ही बार किया जा सकता है.