ये है भारत की वो जगह, जिसे कहा जाता है सीमेंट का राजा, जान लीजिए इसका नाम

देश के कई शहरों को अलग-अलग उपाधि दी गई है. वहीं हम जिस सेहर की बात कर रहे हैं वो है मध्य प्रदेश का शहर सतना.

'सीमेंट का शहर'- मध्य प्रदेश के सतना शहर को 'सीमेंट का शहर' के नाम से भी जाता है और इसके पीछे एक बड़ा कारण है. आइए जानते हैं...

इस जिले में स्थित सीमेंट उद्योग की समृद्धि और विकास ने इसे भारत के सीमेंट उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र बना दिया है.

आपको बता दें कि सतना मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित है, जो भारत के सीमेंट उत्पादन की प्रमुख क्षेत्रों में से एक है.

सतना में सीमेंट उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल जैसे कि चूना पत्थर, गिट्टी, और खनिज बहुतायत में उपलब्ध हैं.

यह संसाधन सतना को सीमेंट उद्योग के लिए एक जरुरी केंद्र बनाते हैं.

वहीं बता दें, सतना में सीमेंट उद्योग की शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी.