ये है दुनिया की ऐसी जगह, जहां पी जाती है सबसे ज्यादा चाय, जानें नाम

क्या आपको मालूम है कि दुनिया में सबसे ज्यादा चाय पीने वाले लोग कहां रहते हैं. वो कौन सी जगह है, जहां सबसे ज्यादा चाय पीने का रिवाज है. 

ये जगह ना तो भारत में है और ना चीन में ..ना ब्रिटेन या आयरलैंड में...बल्कि ये दुनिया की ऐसी गुमनाम जगह है जो शायद ही इसे लोग इस देश से बाहर जानते भी होंगे. 

ये जगह जर्मनी में, जिसने चाय पीने की एक अनोखी और आकर्षक परंपरा विकसित की है.

जर्मनी के समतल और कम आबादी वाले उत्तर-पश्चिमी कोने को ईस्ट फ्रिसिया के नाम से जाना जाता है.

यहां के लोग वास्तव में औसतन दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे ज्यादा चाय पीते हैं. 

पूर्वी फ्रिसियन लोग हर साल प्रति व्यक्ति 300 लीटर चाय की खपत करते हैं. यह बात उन्हें विश्व में सबसे आगे करती है. 

रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी फ्रिसियन लोग " निर्विवाद चाय विश्व चैंपियन " हैं. वो न केवल जर्मन औसत से कहीं अधिक पीते हैं, बल्कि वे दुनियाभर में अन्य चाय पीने वाली संस्कृतियों में खपत को पार करते हैं.

पूर्वी फ्रिसियन में एक चाय म्युजियम है, जिसे बीटिंग टी म्युजियम कहते हैं. यहां के लोगों के लिए खास तरह की चाय केवल एक पेय पदार्थ नहीं बल्कि उससे कहीं ज़्यादा है जो उसे ठंडी सुबह में गर्माहट देती है. 

पूर्वी फ्रिसिया में चाय पीना सुबह से ही शुरू हो जाता है. यहां लगातार चाय पीना सबसे सामान्य बात है.

यहां सुबह की शुरुआत नाश्ते में चाय से होती है. दोपहर में भी चाय होती है. शाम को चाय होती है. कई पूर्वी फ्रिसियन सोने से पहले भी चाय पीते हैं. इसलिए यहां चाय का समय आसानी से दिन में चार या पांच बार होता है."