ये है दुनिया का सबसे गरीब देश, यहां जीने के लिए रोजाना करना पड़ता है संघर्ष

दुनियाभर में गरीबी एक बड़ी समस्या है. कई देश इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन कुछ मुल्क ऐसे हैं जहां गरीबों के हालात देखकर आप हैरान हो जाएंगे. 

दुनिया में कई गरीब देश हैं, खासकर अफ्रीकी महाद्वीप में सबसे ज्यादा गरीब देश हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे गरीब कौन-सा है?

इस देश में गरीब और गरीबी से जुड़े किस्से जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि दुनिया में लोग ऐसे हालात में भी रह रहे हैं. 

इस मुल्क में 85 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीच जीवन यापन करती है. आइये आपको बताते हैं इस मुल्क में गरीब लोग किस तरह जिंदगी जी रहे हैं.

गरीब और गरीबी का दर्द समझने के लिए अफ्रीकी देश बुरुंडी के हालात को जानिए. इस मुल्क का गरीबी के मामले में कोई मुकाबला नहीं है.

यह देश दुनिया में गरीबी के मामले में पहले पायदान पर है. बुरुंडी (Burundi) की आबादी 1 करोड़ 20 लाख के करीब है, इनमें से 85 फीसदी आबादी घोर गरीबी में जीवन जीने को मजबूर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और वर्ल्ड बैंक के अनुसार, 2023 में बुरुंडी को विश्व स्तर पर सबसे गरीब देश का दर्जा प्राप्त है. 

जीडीपी और अन्य आर्थिक संकेतकों के आधार पर इस मुल्क को दुनिया का सबसे गरीब घोषित किया गया है. बुरुंडी, पूर्वी अफ्रीका में स्थित देश है. यहां की आबादी मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है.

सालों तक इस मुल्क में ब्रिटेन और अमेरिका राज रहा. आजादी के बाद यह देश खुशहाल था. लेकिन वर्ष 1996 से यहां हालात खराब होने लगे.

दरअसल बुरुंडी में 9 साल तक जातीय संघर्ष चला, जिसमें लाखों लोगों की जान चली गई. इस जातीय हिंसा के कारण बुरुंडी की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चौपट हो गई. 

इसका नतीजा यह हुआ कि धीरे-धीरे यह देश बदहाल होते हुए दुनिया के सबसे गरीब देशों की सूची में सबसे ऊपर आ गया.