ये है भारत का सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन, जानें कहां पर है

हम जिस रेलवे स्टेशन कि बात कर रहे हैं, उसका नाम हावड़ा रेलवे स्टेशन है

दिन-रात चौबीस घंटे भीड़ से भरे रहने वाले इस रेलवे स्टेशन से रोजाना 600 ट्रेनें गुजरती हैं

यहां से करीब 10 लाख लोग रोजाना अपनी मंजिल पर आते-जाते हैं

इसे रेल नगर भी कहा जाता है. इस रेलवे स्टेशन में 23 प्लेटफॉर्म हैं और 26 रेल लाइन बिछी हुई हैं

सबसे बड़ा स्टेशन होने के साथ ही इसे भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन का भी दर्जा हासिल है

यह स्टेशन हुगली नदी के पश्चिमी तट पर है. अगर आप पहली बार इस रेलवे स्टेशन पर जाएंगे, तो आपको ऐसा लगेगा जैसे पूरा शहर यहां समा गया है

बता दें हावड़ा रेलवे स्टेशन की स्थापना 1850 में हुई थी

​ब्रिटिश आर्किटेक्ट हैल्सी रिकार्डो द्वारा इस रेलवे स्टेशन को डिजाइन किया गया था

वहीं हावड़ा रेलवे स्टेशन पर 15 अगस्त, 1854 को पहली कमर्शियल ट्रेन चलाई गई थी