ये है देश का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन, इसका नाम सुन चौंक जाएंगे आप
आंध्र प्रदेश में स्थित ‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ रेलवे स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta Railway station) भारत में सबसे लंबे रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था.
शायद ही आप रेलवे स्टेशन के इस नाम को एक बार में पढ़ पाएं.
ये नाम एक ही शब्द में है. जी हां, 28 अक्षरों का एक ही शब्द है जो इस रेलवे स्टेशन का नाम है.
बता दें यह आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है.
बोलने में आसानी हो इसलिए लोग इसका नाम वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट लेते हैं.
इस स्टेशन को तीन नामों से जाना जाता है.
पहला वेंकटनरसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन, दूसरा श्री वेंकट नरसिम्हा राजुवरिपेट रेलवे स्टेशन और तीसरा वी एन राजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन.