ये है पाकिस्तान का सबसे अमीर भिखारी, दौलत जानकर उड़ जाएंगे होश
पाकिस्तान बदहाली के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है.
पाकिस्तान में आटा-दाल और अन्य खाने के सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं.
महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन उसके बाद भी सरकार कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम दिखाई दे रही है.
दूसरे देशों से मिलने वाले कर्ज पर जी रहे पाकिस्तान की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
कंगाल पाकिस्तान में एक ऐसा भिखारी रहता है, जिसकी कमाई जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
इस भिखारी की संपत्ति हजारों या फिर लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है. इस भिखारी के बच्चे पाकिस्तान के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ाई करते हैं.
इतना ही नहीं, इस भिखारी ने अपने बच्चों के लिए एक करोड़ रुपये का बीमा भी खरीद रखा है. इसके अलावा उसके पास कई आलीशान मकान भी हैं.
फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने अमीर भिखारी की संपत्ति का साल 2021 में ब्यौरा जारी किया था.
उस समय उसके बैंक खाते में 1.7 मिलियन जमा थे.
ये भिखारी मुल्तान में रहता है और इसका नाम शौकत है.