ये है भारत की वो नदी, जहां रहते हैं भयानक मगरमच्छ, आप भी जान लें इस नदी का नाम
भारत की चंबल नदी बाकी नदियों से थोड़ी अलग है. यह नदी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने खतरनाक निवासियों के लिए भी मशहूर है.
चंबल नदी में मगरमच्छों की एक बड़ी संख्या पाई जाती है, जो इसे भारत की सबसे खतरनाक नदियों में से एक बनाती है. चंबल नदी में पाए जाने वाले मगरमच्छ मुख्य रूप से घड़ियाल हैं.
घड़ियाल दुनिया के सबसे बड़े मगरमच्छों में से एक हैं. इनकी लंबाई 20 फीट तक हो सकती है. चंबल नदी घड़ियालों का प्राकृतिक आवास है और यहां इनकी संख्या काफी ज्यादा है.
इनके अलावा मगरमच्छ की अन्य प्रजातियां भी यहां पाई जाती हैं. दरअसल, चंबल नदी का गहरा पानी, घने जंगल और रेतीले तट मगरमच्छों के रहने के लिए एक खास वातावरण प्रदान करते हैं.
साथ ही चंबल नदी का क्षेत्र अपेक्षाकृत कम विकसित है, जिसके कारण यहां इंसानी हस्तक्षेप कम ही होता है और मगरमच्छों को यहां शांति से रहने का मौका मिलता है.
इसके अलावा पिछले कुछ सालों में मगरमच्छों के संरक्षण के लिए कई प्रयास किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप इनकी संख्या में वृद्धि हुई है.
चंबल नदी में मगरमच्छों की अधिकता के कारण यहां लोगों के लिए खतरा बना रहता है. कई बार मगरमच्छों द्वारा लोगों पर हमले की खबरें आती रहती हैं.
इसके अलावा, बढ़ती जनसंख्या और औद्योगीकरण के कारण चंबल नदी का प्रदूषण भी बढ़ रहा है, जो मगरमच्छों के लिए एक बड़ा खतरा है.
चंबल नदी में मगरमच्छों की उपस्थिति पर्यटन के लिए एक बड़ा आकर्षण है. कई पर्यटक यहां मगरमच्छों को देखने आते हैं.