ये है भारत की वो नदी, जिसे छूने से भी डरते हैं लोग, जानें इसकी वजह
हम जिस नदी की बात कर रहे हैं उसका नाम कर्मनाशा नदी है. यह उत्तर प्रदेश राज्य में है.
ये नदी उत्तर प्रदेश और बिहार में बहती है, लेकिन इसका ज्यादातर हिस्सा यूपी में आता है.
यूपी में यह सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर में बहती है और बक्सर के पास पहुंचकर गंगा में मिल जाती है.
इस नदी का नाम दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है, कर्म और नाशा.
अगर इसका शाब्दिक अर्थ निकाला जाए तो इसका अर्थ काम नष्ट करने वाली या बिगाड़ने वाली नदी निकलता है.
लोगों की भी इस नदी को लेकर कुछ ऐसी ही सोच है. लोग मानते हैं कि कर्मनाशा नदी का पानी छूने से काम बिगड़ जाते हैं.
साथ ही लोगों का ये भी मानना है कि इसके पानी को छू लेने से अच्छे कर्म भी खत्म हो जाते हैं.
इसी वजह से लोग इसके पानी को छूने से कतराते हैं. वहीं लोग इसके पानी को किसी भी काम के लिए इस्तेमाल नहीं करते हैं.