ये है करोड़पति बनाने वाली नदी, बरसात में पानी के साथ बहा कर लाती है हीरे
अगर आप किस्मत के धनी हैं और करोड़पति बनने की चाह रखते हैं तो नदी में भी किस्मत आजमा सकते हैं.
नदी में बहकर आने वाले कंकड़ पत्थर भी आपकी रातों-रात किस्मत बदल सकते हैं. आप पल भर में करोड़पति बन सकते हैं.
करोड़पति बनाने वाली यह नदी बुंदेलखंड के पन्ना जिले में है, जो अजयगढ़ तहसील से निकलने वाली रुन्झ नदी है.
कहा जाता है कि बरसात के मौसम में यह नदी सैलाब के साथ हीरे बहा कर भी लाती है. इसलिए हर साल नदी के किनारों पर बरसात के मौसम में लोग कंकड़ पत्थर में हीरा तलाशते हुए नजर आते हैं.
आखिरी बार 2 साल पहले एक किसान को यहां पर 72 कैरेट का हीरा मिला था. जिसकी खबर फैलने पर हजारों की संख्या में लोग हीरा तलाशने के लिए पहुंच गए थे.
लेकिन यह इलाका वन विभाग की रेंज में आता है इसलिए सभी को वहां से हटा दिया गया था और नदी के किनारे आने पर प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद भी लोग चोरी छुपे नदी के किनारे पहुंच ही जाते हैं.
यह हीरा जितना बेशकीमती होता है उसको पाना उतना ही कठिन होता है. नदी के किनारों पर लोग हीरे की तलाश में फावड़ा, संबल, तसला और जालीदार टोकरी लेकर पहुंचते हैं.
नदी के बहाव वाले हिस्सों के अलावा दोनों किनारों पर इसकी तलाश करते हैं. नदी की ओर से बहाकर लाई गई मिट्टी को टोकरी में भरकर बाहर निकालते हैं और उसमें से हीरा ढूंढते हैं.
इसके अलावा बहाव वाले हिस्से में जालीदार टोकरी की मदद से तलाशी की जाती है. किनारों के पत्थरों को खोदकर भी हीरा तलाशते हैं.
अपने-अपने हिस्से की मेहनत सभी करते हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा किस्मत वाला होता है उसी के हाथ खजाना लगता है.
इस नदी पर रुन्झ डैम बनाया जा रहा है, जिसका काम तेज गति से चल रहा है. लगभग 60 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है.
जल्द ही डैम का निर्माण पूरा हो जाएगा. डैम बन जाने के बाद नदी का यह इलाका सैकड़ों फीट गहरे पानी में डूब जाएगा. फिर यहां लोगों का आना भी बंद हो जाएगा.