ये है दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन, 50 साल में एक भी एक्सीडेंट नहीं 

पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह को एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी थी.

हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 60 लोग घायल हैं.

मामले पर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा का कहना है कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी.

इस बीच रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अगर दुनिया की सुरक्षित ट्रेनों की बात की जाए तो पहले नंबर पर जापान आता है.

जापान में ट्रेवल करने के लिए रेलगाड़ियां एक लोकप्रिय विकल्प है. जापानी ट्रेन न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि वो आरामदायक, साफ और बिना लेट किए समय पर चलती हैं.

दुनिया की सबसे हाई-स्पीड ट्रेन होने के बाद भी यहां दो ट्रेनों के आपस में भिड़ने के मामले लगभग न के बराबर हैं. आखिरी मामला 2015 में आया था.

जापान में पहला रेलवे 1872 में खोला गया. वहीं, दुनियाभर में मशहूर जापान की बुलेट ट्रेन, जिसे शिंकानसेन भी कहा जाता है, सबसे पहले 1964 में चालू हुई थी.

बुलेट ट्रेन आज जापान के समाज का एक हिस्सा बन गई है, जिसपर हर नागरिक को गर्व है. जापान में बुलेट ट्रेन को चलते 50 साल हो गए हैं.

320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के बावजूद, जापान की रेलगाड़ियां अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित हैं.