भारत का दूसरा सबसे लंबा आदमी, जिसकी हाइट देख लोगों की फटी रह गईं आंखें
उत्तरप्रदेश के धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिनकी लंबाई 8 फुट 2 इंच है. एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति के रूप में मशहूर हैं. गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज है.
उत्तरप्रदेश के धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिनकी लंबाई 8 फुट 2 इंच है. एशिया के सबसे लंबे व्यक्ति के रूप में मशहूर हैं. गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज है.
लेकिन इतनी शोहरत के बावजूद उनके दिल में एक कसक बाकी रह गई है – शादी की.
धर्मेंद्र ने बताया कि वे शादी करना चाहते थे, पर उनकी असामान्य लंबाई के कारण उन्हें कभी उपयुक्त जीवनसंगिनी नहीं मिल पाई.अब उन्होंने शादी की उम्मीद छोड़ दी है.
धर्मेंद्र सोमवार देर शाम रीवा में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी निजी जिंदगी और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की.
उनका नाम 2007 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. उनकी लंबाई के कारण उन्हें कोई स्थायी काम नहीं मिल पाया. कई दफ्तरों में लोगों को लगता था कि इतना लंबा व्यक्ति क्या काम कर पाएगा.
धर्मेंद्र ने बताया कि मेरी ज्यादा हाइट की वजह से काम मिलने में भी काफी दिक्कत हुई. किसी भी दफ्तर में कोई परमानेंट काम नहीं मिला.
हर आदमी यही सोचता था कि इस कद का आदमी भला क्या काम करेगा. मैं छोटे-बड़े इवेंट में जाता था. उसी से मेरा खर्च चलता था.
मेरा नाम 2007 में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. मुझे कई बार सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन काम की कमी जीवन में हमेशा बनी रही.
धर्मेंद्र को ज्यादा हाइट की वजह से 2019 में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करना पड़ी. इन्होंने सर्जरी के लिए सरकार से मदद भी लेने की कोशिश की थी. वे चाहते थे कि ऑपरेशन दिल्ली में हो.
2019 में इनका मुश्किल ऑपरेशन अहमदाबाद के केडी अस्पताल में हो पाया.नजर में धर्मेंद्र प्रताप सिंह का जन्म-1983 में प्रतापगढ़ यूपी में हुआ है.
इनकी लंबाई 8 फुट 2 इंच है ये दुनिया के 10 सबसे लंबे लोगों में शामिल हैं.एशिया का सबसे लंबे युवक का खिताब इनके नाम है, भारत का सबसे लंबे व्यक्ति हैं.