ये है पूरी दुनिया का सबसे छोटा इंसान, लंबाई जान उड़ जाएंगे आपके होश
कुछ समय पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अफशीन से जुड़ी जानकारी बताई गई थी.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अफशीन से पहले दुनिया के सबसे छोटे आदमी का खिताब 36 वर्षीय एडवर्ड नीनो हर्नांडेज के नाम था, जो कोलंबिया के रहने वाले हैं.
उनकी लंबाई 2 फीट 4.38 इंच थी, जबकि अफशीन की लंबाई तो 2 फीट 1.68 इंच ही है.
हैरानी की बात तो ये भी है कि अजरबैजान के एक गांव में जन्मे 20 वर्षीय अफशीन का जब जन्म हुआ था, तब उनका वजन मात्र 700 ग्राम था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफशीन काफी गरीब परिवार से आते हैं.
उनके माता-पिता के पास इतना पैसा भी नहीं होता था कि वो जरूरत की सारी चीजों को इंतजाम सही से कर सकें.
हालांकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीतने के बाद तो उनकी दुनिया ही बदल गई है.
अब तो दुनियाभर के लोग उन्हें जानने लगे हैं. वो जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें घेर लेते हैं और फोटो खिंचाने लगते हैं.
कई लोग तो उन्हें गोद में ही उठा लेते हैं और किसी बच्चे की तरह प्यार करते हैं.