ये है भारत का वो राज्य जहां पर हैं सबसे ज्यादा सांप, क्या आपको मालूम है यहां का नाम

भारत में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ बहुत खतरनाक होती हैं.

इन सांपों के काटने से हर साल भारत में हजारों मौतें होती हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में हर साल करीब 5 मिलियन लोग सांप के काटने का शिकार होते हैं, जिनमें से 2.7 मिलियन लोगों में सांप का जहर फैल जाता है.

इसका परिणाम हर साल 81,000 से 1,38,000 मौतों के रूप में होता है.

सांप के जहर का असर शरीर में बहुत तेजी से फैलता है और बिना इलाज के इंसान की मौत भी हो सकती है.

हालांकि, लक्षद्वीप भारत का एकमात्र केंद्रशासित राज्य (Union Territory) है, जहां सांप नहीं पाए जाते हैं और यहां पर कुत्ते भी नहीं होते. इस कारण ये राज्य रेबीज फ्री है.

वहीं भारत में सांपों की सबसे अधिक प्रजातियां केरल राज्य में पाई जाती हैं.

केरल में जहरीले सांपों की संख्या भी ज्यादा है और यहां कई विषैले सांपों का वास है.

Pugdundee Safaris की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पाए जाने वाले सांपों में केवल 17 प्रतिशत सांप ही विषैले होते हैं, जबकि बाकी सांप गैर-विषैले होते हैं.