ये है Cannes में अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म All We Imagine as Light की कहानी?

कान्स 2024 में भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को कान्स का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान दिया गया है. इस फिल्म को पायल कपाड़िया ने बनाया है.

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है जो मलियाली हैं और मुंबई में रहती हैं.

दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही हैं.

साथ ही फिल्म में पार्वती नाम की एक महिला की भी कहानी दिखाई गई है.

इन तीनों ही महिलाओं के जरिए एक बार फिर से ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एक महिला के लिए समाज में आज के दौर में भी क्या स्पेस है.

वो सारा जीवन बस दूसरों की मदद और देखभाल में लगा देती हैं और इसके बदले में उन्हें क्या मिलता है? कुछ पैसे, थोड़ी सी आजादी या तारीफ.

लेकिन यहां तो बात महिलाओं के हक की है.

फेमिनिस्ट विचारधार को बल देती ये फिल्म काफी सुंदर तरह से पिरोई गई है.

इसके ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.