ये है राजस्थान की वो मिठाई की दुकान, जो साल में खुलती है एक बार, जानें वजह
आज हम आपको राजशतान की एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शरीफ साल में एक बार खुलती है. आइए जानते हैं
यह अनोखी दुकान राजस्थान के प्रतापगढ़ में है, जो साल में केवल एक दिन खुलती है. ये प्रतापगढ़ के बोहरी गली में है.
हर साल इस खास दिन पर ही ये दुरान खुलती है, जिसका सारा सामान एक दिन में ही बिक जाता है.
अब अगली साल यह दुकान 24 जुलाई 2025 को खुलेगी. इस दुकान का शटर एक ही दिन उठता है.
यहां के लोग इस दुकान में बनने वाली रबड़ी और मालपुए का सालभर इंतजार करते हैं.
यह दुकान लोगों की परंपरा और स्वाद का ख्याल रखती है.
बता दें कि हरियाली अमावस्या इस दुकान के बाहर रौनक लगी रहती है और यहां की खुशबू लोगों को आकर्षित करती है.