ये है देश का सबसे लंबा परिवार, हाइट जान रह जाएंगे दंग
भारत में एक परिवार ऐसा है जिसने सबसे अधिक हाइट का रिकॉर्ड स्थापित किया है.
जी हां पुणे की ‘कुलकर्णी फ़ैमिली‘ जिसे भारत का सबसे लंबा परिवार भी कहा जाता है.
सबसे लंबा इसलिए क्योंकि ‘कुलकर्णी फ़ैमिली’ के हर सदस्य की हाइट 6 फ़ीट से ऊपर है. चाहे वो 15 साल का बच्चा ही क्यों न हो.
भारत में जहां आम तौर पर लोगों की एवरेज लंबाई साढ़े 5 फ़ीट तक होती है, वहीं पुणे की ‘कुलकर्णी फ़ैमिली’ की औसतन हाइट 6 फ़ीट से अधिक है.
इस परिवार में चार सदस्य हैं. माता-पिता और उनकी दो बेटियों की लंबाई कुल मिलाकर 26 फ़ीट है.
पुणे में रहने वाली ‘कुलकर्णी फ़ैमिली’ के मुखिया शरद कुलकर्णी हैं. शरद की लंबाई 7 फ़ीट 1.5 इंच है, जबकि उनकी पत्नी संजोत 6 फ़ीट 2.6 इंच लंबी हैं.
शरद और संजोत भारत के सबसे लंबे कपल होने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स’ में भी दर्ज है.
शरद और संजोत कुलकर्णी की तरह ही उनकी बेटी मुरूगा की लंबाई 6 फ़ीट 1 इंच है, जबकि छोटी बेटी सान्या 6 फ़ीट 4 इंच लंबी हैं.
छोटी बेटी सान्या की हाइट 16 साल की उम्र में ही 6.4 फुट हो गई थी. जबकि मुरूगा की हाइट 18 साल की उम्र में 6 फ़ीट हुई थी.