ये है भारत का वो गांव, जहां घर से भागे प्रेमी जोड़े लेते हैं शरण, जानें नाम

भारत में एक ऐसी जगह है, जहां प्रेमी जोड़े को सुरक्षा दी जाती है. ये जगह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित शंगचुल महादेव मंदिर है.

इस मंदिर में देशभर से प्रेमी जोड़े भागकर आते हैं. उन्हें यहां रहने और खाने के लिए दिया जाता है.

इस मंदिर में प्रेमी जोड़े को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाता है. वहीं घर से भागे हुए युवक-युवतियों के लिए यह सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है.

बता दें कि जो भी प्रेमी जोड़ा घर से भागकर इस मंदिर में शरण लेता है, उसकी यहां देखभाल की जाती है.

इस गांव के लोगों का मानना है कि अगर उन्होंने प्रेमी जोड़े को आश्रय नहीं दिया, तो भगवान नाराज हो जाएंगे.

मान्यता के मुताबिक पांडव इस गांव में शरण लेने आए थे. तब लोगों ने उन्हें इस मंदिर में छिपा दिया था.

उस दौरान जब कौरव यहां आए तो स्वयं शंगचुला महादेव ने उन्हें गांव में आने से रोका था. उन्होंने कहा था कि जो भी उनकी सुरक्षा में आएगा, वह उनकी रक्षा करेंगे.

बता दें कि इसी मान्यता के आधार पर आज भी यहां शरण लेने वाले लोगों की रक्षा की जाती है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.

यहां हर प्रेमी जोड़े के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की जाती है. इतना ही नहीं इस गांव में पुलिस का प्रवेश बंद है. वहीं गांव में कोई भी हथियार लेकर जाना भी प्रतिबंधित है.