ये है दुनिया का वो गांव, जहां नहीं है एक भी सड़क, नाव से घूमते हैं यहां के लोग

हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड के ओवरआईसेल प्रांत में स्थित गिथॉर्न नाम के गांव की. इस गांव में सड़कें नहीं हैं. यही वजह है कि गांव में कारें भी नहीं चलती हैं.

यहां करीब 6 किलोमीटर की नहर है जो गांव के चारों ओर बनी है. एक जगह से दूसरी जगह जाने का एक मात्र साधन यही पानी का रास्ता है, इसलिए लोग नाव का ही प्रयोग करते हैं.

जगह इतनी शांत और खूबसूरत है कि नीदरलैंड घूमने जाने वाले लोग यहां जरूर जाते हैं. इसे डच वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस कहा जाता है.

वेनिस शहर के बीच भी नहर बनी है जिसे लोग नाव से ही पार करते हैं, इसलिए गांव की तुलना वेनिस से की जाती है. ऐसा नहीं है कि यहां लोगों के पास कार नहीं है, पर उसे गांव के बाहरी इलाकों में पार्क करना पड़ता है.

गांव के अंदर लकड़ी के पुल भी बने हैं जिसके सहारे लोग पैदल भी इधर-उधर जा सकते हैं. ये गांव एमस्टर्डैम से सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी पर है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इस गांव में 3000 लोग रहते हैं. अधिकतर लोग अपने प्राइवेट आइलैंड पर घरों में रहते हैं और कायक या विस्पर बोट पर यात्रा करते हैं.

कई लोग पंटर बोट का भी प्रयोग करते हैं और एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं.

चूंकि ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन है इसलिए यहां कहीं भी आने जाने के लिए वैसे तो फ्री की नाव मिल जाती है, लेकिन टूरिस्ट सीजन में नाव मिलना काफी मुश्किल होता है.

इसलिए बहुत से लोग गांव के अंदर-अंदर साइकिल का भी प्रयोग करते हैं जिन्हें लकड़ी के पुलों पर चलाया जाता है.