ये है दुनिया का सबसे बड़ा फूलों का बगीचा, खूबियां जान रह जाएंगे दंग
हर देश तरक्की के नाम पर देश के जंगलों को काट कर शहर बसाने की होड़ में है. इसके बावजूद दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां आपको फूलों की नदीं यहां तक की मेज और कुर्सी भी फूलों की देखने को मिलेगी.
जी हां दुबई में दुनिया का सबसे बड़ा नैचुरल फूलों का मिरेकल गार्डन है. यहां पर 10 हजार से भी ज्यादा फूलों को उगा कर विचित्र गार्डन तैयार किया गया है.
इस गार्डन की कई खासियते हैं. आम गार्डन से यह गार्डन एकदम अलग है क्योंकि इस गार्डन में फूलों का बगीचा नहीं है बल्कि फूलों को एक शेप में ग्रो किया गया है.
यहां आपको कई महल, गेट, हर्ट और फूलों की नदियां देखने को मिलेंगी. इस गार्डन में हर मौसम में फूल उगते हैं बारिश के मौसम में इस गार्डन का नजारा देखने काबिल होता है.
फूलों की विभिन्न प्रजातियों के साथ इस गार्डन में बटरफ्लाई गार्डन भी है. 72,000 वर्गमीटर में फैले इस गार्डन में तकरीबन 18 एकड़ के दायरे में फूल लगाए गए है.
इन फूलों पर रंग बिरंगी 15 हजार प्रजातियों की तितलियों को मंडराते हुए देखा जा सकता है.
दुबई स्थित मिरेकल गार्डन में फूलों की बहुत सारी प्रजातियां है. इस गार्डन में 4 करोड़ 50 लाख फूल खिले हैं.
गार्डन में घूमते-घूमते अगर आप थक जाएं तो आपको रेस्ट करने के लिए खास तरह के कमरे प्रोवाइड कराए जाएंगे. इन कमरों में आपको फूलों के बीच सोने का मौका मिलेगा.
इस गार्डन में एक ऐसा स्ट्रक्चर भी मौजूद हैं जिसे गिनीज बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है. यह स्ट्रक्चर दुबई एअरबस 380 का है.